
जालंधर ब्रीज: ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत आज जिला प्रशासकीय काम्प्लेक्स में डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन व एसएसपी संदीप कुमार मलिक की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिले के विभिन्न विभागों के प्रमुखों ने भाग लिया। बैठक में एडीसी निकास कुमार, समस्त एसडीएम, पुलिस अधिकारी व एसएमओज भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान डिप्टी कमिश्नर ने सिविल, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को आपसी तालमेल के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि ओट सेंटर और नशा छुड़ाओ केंद्रों में दाखिल व दवाई लेने वाले मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
डिप्टी कमिश्नर ने जानकारी दी कि अब ओट सैंटर पर मरीजों की रजिस्ट्रेशन व दवाई वितरण का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा, जबकि रविवार को यह सेवा केवल सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध होगी। रविवार एवं गजटेड छुट्टियों के दिन रजिस्ट्रेशन नहीं की जाएगी।

बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि 7 मई से जिले के गांवों में नशा मुक्ति यात्राएं शुरू की जा रही हैं। प्रतिदिन हर विधानसभा क्षेत्र में तीन गांवों में यह यात्राएं आयोजित की जाएंगी। डिप्टी कमिश्नर ने अधिकारियों को इन यात्राओं के सफल संचालन हेतु जरूरी निर्देश दिए और सुनिश्चित करने को कहा कि आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे।
डिप्टी कमिश्नर ने नशा मुक्ति यात्राओं के माध्यम से अधिक से अधिक जन-जागरूकता फैलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस मुहिम का उद्देश्य केवल नशे का विरोध नहीं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करना भी है।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर