August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

युद्ध नशों विरुद्ध’ के 74वें दिन पंजाब पुलिस द्वारा 156 नशा तस्कर गिरफ्तार; 1.9 किलो हेरोइन, 58 हजार रुपये की ड्रग मनी बरामद

Share news

जालंधर ब्रीज:  राज्य से नशों के पूर्ण खात्मे के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर छेड़े गए “युद्ध  नशों विरुद्ध” के 74वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 156 नशा तस्करों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 1.9 किलो हेरोइन, 1.5 किलो अफीम और 57920 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इसके साथ सिर्फ 74 दिनों के अंदर गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 11,051 हो गई है।

यह ऑपरेशन डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक ही समय पर चलाया गया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एस.एस.पीज़ को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा नशों के विरुद्ध जंग की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा के नेतृत्व में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी भी बनाई गई है।

ऑपरेशन का विवरण देते हुए स्पेशल डीजीपी कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 87 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1400 से अधिक पुलिस कर्मचारियों की भागीदारी वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 490 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके चलते पूरे राज्य में 125 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे कहा कि दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 529 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-पक्षीय रणनीति – इंफोर्समेंट, डी-एडिक्शन और प्रिवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के हिस्से के रूप में 113 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास का इलाज लेने के लिए राजी किया है।


Share news

You may have missed