
जालंधर ब्रीज: प्रदेश से नशे के पूर्ण उन्मूलन हेतु मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशों पर चलाए जा रहे “युद्ध नशों विरुद्ध” मुहिम के 136वें दिन पंजाब पुलिस ने आज 97 नशा तस्करों को गिरफ़्तार करते हुए उनके कब्जे से 8.3 किलो हेरोइन और 507 ग्राम अफीम बरामद की है। इसके साथ ही महज़ 136 दिनों में कुल गिरफ़्तार किए गए नशा तस्करों की संख्या 22,054 तक पहुँच चुकी है।
यह अभियान पुलिस महानिदेशक (डी जी पी) गौरव यादव के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपीज़ को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार ने इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।
ऑपरेशन का विवरण साझा करते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने बताया कि 85 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमें गठित की गईं, जिन्होंने पूरे राज्य में 400 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 75 एफआईआर दर्ज की गईं और 419 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी/पूछताछ की गई।
स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति—प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), पुनर्वास (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) लागू की है। इसी रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने 91 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार लेने के लिए सहमत किया है।
More Stories
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी
अनुसूचित जाति आयोग द्वारा पुलिस कमिश्नर, अमृतसर को तलब किया गया
रणजीत गिल के भाजपा में शामिल होते ही उनके आवास पर विजिलेंस की रेड, लीगल सेल संयोजक एन के वर्मा ने बताया आप की बदले की कार्रवाई