
जालंधर ब्रीज: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब में नशीले पदार्थों के पूर्ण उन्मूलन हेतु चलाए जा रहे अभियान “युद्ध नशों विरुद्ध” के अंतर्गत आज 134वें दिन भी कार्यवाही जारी रही। पंजाब पुलिस ने आज 113 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4.2 किलोग्राम हेरोइन, 500 ग्राम गांजा, 120 किलो भुक्की और 24,210 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। इस प्रकार, अभियान के मात्र 134 दिनों में गिरफ्तार किए गए नशा तस्करों की कुल संख्या 21,819 हो चुकी है।
यह विशेष ऑपरेशन पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निर्देशों पर प्रदेश के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने हेतु ठोस कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया गया है।
विशेष डीजीपी (कानून-व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 84 गज़ेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 180 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में 423 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 93 एफआईआर दर्ज की गईं और 453 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई।
उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशे के खात्मे हेतु तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन (इन्फोर्समेंट), नशामुक्ति (डी-एडिक्शन), और रोकथाम (प्रिवेंशन) को अपनाया गया है। इसी कड़ी में पुलिस ने आज 81 व्यक्तियों को नशा छोडऩे और पुनर्वास इलाज हेतु सहमत किया है।
इस दौरान बठिंडा, मानसा, बरनाला, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर समेत छह जिलों में पुलिस टीमों ने कुल 411 मेडिकल दुकानों की जांच की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं वे नशीली गोलियों या अन्य प्रतिबंधित पदार्थों की अवैध बिक्री तो नहीं कर रहे हैं तथा सभी औषधि बिक्री नियमों का पालन कर रहे हैं।
More Stories
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी
अनुसूचित जाति आयोग द्वारा पुलिस कमिश्नर, अमृतसर को तलब किया गया
रणजीत गिल के भाजपा में शामिल होते ही उनके आवास पर विजिलेंस की रेड, लीगल सेल संयोजक एन के वर्मा ने बताया आप की बदले की कार्रवाई