
जालंधर ब्रीज: साइकिलगिरी क्लब ने चंडीगढ़ में साइकिल मैराथन का आयोजन किया जिसमें चंडीगढ़ पंजाब हरियाणा की 300 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया। साइकिल गिरी क्लब भारत के सबसे बड़े साइकिलिंग क्लबों में से एक है जो 2017 से सक्रिय है । यह सक्रिय रूप से शहर में साइकिलिंग गतिविधियों मैं भाग लेता है और शहर के निवासियों को फिटनेस और पर्यावरण के लिए अधिक से अधिक साइकिल चलाने की प्रेरणा देता है। इसके इलावा यह क्लब साइकिलिस्ट शहर के बुनियादी ढांचे के लिए प्रशासन, यातायात पुलिस और अन्य लोगों के साथ मिलकर काम करते हैं।
इस वर्ष यह आयोजन चंडीगढ़ पर्यटन विभाग के सहयोग से चंडीगढ़ बैकोंस होटल सेक्टर 42 में रविवार 5 मार्च को आयोजित किया गया ।
साइकिल गिरी क्लब से विशेष रूप से जुड़ी हुई क्लाउडनाइन हॉस्पिटल में एक वरिष्ठ सलाहकार स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में कार्यरत डॉ सुनैना बंसल ने बताया ,हम अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर साइकिलिंग के आनंद का अनुभव करने के लिए अधिक से अधिक महिलाओं को प्रेरित करते हैं। साइकिलिंग केवल शारीरिक फिटनेस का एक शानदार तरीका ही नहीं बल्कि मन को भी स्वस्थ रखता है । साइकिलिंग तनाव रहित मन और, दिल को सुकून देती है।

साइकिल राइड को सेवानिवृत्त डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डॉ मीरन चड्ढा ने फ्लैग ऑफ किया। विशेष बात यह है उन्होंने पूरे ग्रुप के साथ 20 किलोमीटर की राइड भी की । अनेक पुरस्कारों से सम्मानित डॉ मीरन चड्ढा महाराष्ट्र में पहली महिला डिस्ट्रिक्ट पुलिस थी । आज की राइड में महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था।
इस साइकिल मैराथन ने भारतवर्ष में यह संदेश दिया हैं कि, साइकिलिंग, आने वाले समय में हमारी जरूरत है । पर्यावरण और खुद को बचाने के लिए साइकिलिंग बहुत आवश्यक है। साइकिलिंग पर्यावरण ,ट्रैफिक जाम,और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए एक अच्छा और सस्ता विकल्प है ।
साइकिलगिरी की तरफ से यह एक बहुत अच्छा प्रयास है और समय-समय पर वह ऐसे आयोजन करता रहता है।
More Stories
भ्रष्टाचार विरूद्ध मुहिम: फंडों की हेराफेरी के आरोप में पूर्व विधायक के पुत्र, पुत्रवधू, कार्यकारी अधिकारी और दो अन्यों के खिलाफ मामला दर्ज
भाजपा ने पानी के मुद्दे पर पंजाब के लोगों को गुमराह कर रही मान सरकार का पुतला फूंका
पंजाब भाजपा का स्पष्ट रुख हमारे पास किसी अन्य राज्य को देने के लिए एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं