
जालंधर ब्रीज: राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (एनआईटीटीटीआर), चंडीगढ़ ने अपने परिसर में साइबर वेलनेस क्लिनिक का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया। साइबर वेलनेस क्लिनिक, एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़, आईएसएसी और कॉपकनेक्ट का एक संयुक्त उपक्रम है, जिसे ज़ेडस्केलर इंक. के सीएसआर सहयोग से स्थापित किया गया है। इस क्लिनिक के उद्घाटन के साथ, एनआईटीटीटीआर चंडीगढ़ भारत की साइबर सुरक्षा अवसंरचना को सुदृढ़ करने तथा व्यक्तियों को डिजिटल क्षेत्र में आत्मविश्वास और सुरक्षा के साथ आगे बढ़ने के लिए सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर कई विशिष्ट अतिथियों ने प्रेरणादायक संबोधन दिए, जिनमें शामिल रहे गीतांजलि खंडेलवाल, आईपीएस, अधीक्षक, चंडीगढ़ साइबर सेल; सुश्री करिश्मा भुयान, सीएसआर प्रमुख, ज़ेडस्केलर इंक.; प्रोफेसर (डॉ.) बी. आर. गुर्जर, निदेशक, एनआईटीटीटीआर, चंडीगढ़; तथा ग्रुप कैप्टन पी. आनंद नायडू (सेवानिवृत्त), कार्यकारी निदेशक, आईएसएसी।
कार्यक्रम का समापन “समाज और संगठन में साइबर सुरक्षित और जागरूक संस्कृति का निर्माण” विषय पर आयोजित एक कार्यशाला के साथ हुआ। इस पहल का उद्देश्य छात्रों, संकाय सदस्यों तथा कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मियों को अत्याधुनिक साइबर सुरक्षा विशेषज्ञता से लैस कर एक अधिक सुरक्षित डिजिटल वातावरण का निर्माण करना है।

More Stories
रणजीत गिल के भाजपा में शामिल होते ही उनके आवास पर विजिलेंस की रेड, लीगल सेल संयोजक एन के वर्मा ने बताया आप की बदले की कार्रवाई
पंजाब सरकार द्वारा सामान्य तबादलों/तैनाती की तय समय-सीमा में बढ़ोतरी
सरहद पार से हथियारों की तस्करी के नैटवर्क का पर्दाफाश; अमृतसर से 7 पिस्तौलों समेत तीन व्यक्ति और एक नाबालिग गिरफ़्तार