
कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय इन कठिन समयों में सभी के सुरक्षित रहने के लिए नए सामान्य व्यवहारों संबंधी वीडियोज़ लेकर आया है, जिन पर सभी को चलना होगा। ये वीडियो सन्देश कोविड-19 से स्वयं को तथा अन्य लोगों को सुरक्षित रखने के लिए सदा उपयुक्त व्यवहार करने के महत्त्व को रेखांकित करते हैं। स्वस्थ रहने हेतु बढ़िया सफ़ाई, बार-बार हाथ धोने व सार्वजनिक स्थानों पर सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करने से कोविड-19 का संक्रमण फैलने से रोकने में सहायता मिलेगी।
कोविड-19 से स्वयं को तथा अन्य लोगों को सुरक्षित रखने हेतु इन उपयुक्त व्यवहारों का अनुपालन करें:
बिना छुए एक-दूसरे का अभिवादन करें।
सार्वजनिक स्थान पर परस्पर 6 फुट की दूरी बना कर रखें।
हर समय पुनः उपयोग लाने योग्य हाथ द्वारा निर्मित फ़ेस कवर/मास्क पहनें।
आंखों, नाक व मुँह छूने से बचें।
खांसते व छींकते हुए नाक व मुंह ढकें।
हाथ साबुन व जल से बार-बार धोएं तथा अल्कोहल आधारित हैण्ड सैनीटाईज़र का उपयोग करें।
तम्बाकु, खैनी आदि न चबाएं या सार्वजनिक स्थान पर न थूकें।
बार-बार छुई जाने वाली सतहों को नियमित तौर पर साफ़ व विषाणु-मुक्त करें।
अनावश्यक यात्राओं से बचें।
कोविड-19 से प्रभावित लोगों, उनकी देखभाल करने वालों या कोविड-19 के विरुद्ध युद्ध में सहायता कर रहे किसी व्यक्ति के साथ पक्षपात न करें।
यदि कोई सामाजिक समारोह टाला न जा सके, तो अतिथियों की संख्या न्यूनतम रखें।
भीड वाले स्थानों पर न जाएं/भारी इकट्ठ से बचें।
कोविड-19 को अपने पर वार न करने दें।आईए हम अपने प्रयासों द्वारा कोविड-19 की श्रृंखला को तोड़ें।यह जानकारी अन्य लोगों से साझी करें तथा आपकी मदद करने में हमारी मदद करें।
More Stories
भारत के हथकरघा: विरासत बुन रहे हैं, भविष्य को सशक्त बना रहे हैं
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
संत सीचेवाल ने संसद न चलने पर राज्यसभा के उपसभापति और केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री को लिखा पत्र