
जालंधर ब्रीज: सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत क्षेत्रीय लोक संर्पक ब्यूरो द्वारा कोविड-19 टीकाकरण को लेकर फिरोज़पुर जि़ले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया गया पांच दिवसीय जागरूकता अभियान कल संपन्न हुआ । पांचवें व अंतिम दिन गांव मोहकम खां वाला, लूमबड़ीवाला, शेर खां वाला और बस्ती भुल्लरां समेत अनेक स्थानों पर लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक किया गया। उल्लेखनीय है कि इस अभियान के तहत एक जागरूकता वैन को जि़ले के उपायुक्त गुरपाल सिंह चाहल ने झंडी दिखा कर रवाना किया था।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमृतसर गुरमीत सिंह ने बताया कि इस अभियान के दौरान लोगों ने टीकाकरण को लेकर अपनी विभिन्न किस्म की शंकाओं का निवारण भी किया । उन्होंने कहा कि अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को कोविड-19 के मुफत टीकाकरण अभियान की जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि लोगों ने भारत सरकार के जागरूकता अभियान के इस कदम को सराहा और टीकाकरण को जन आंदोलन बनाने का वादा किया ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी