
जालंधर ब्रीज: लोक सभा हलका 04- जालंधर ( अ.ज.) के लिए 1 जून को मतदान उपरांत 4 जून को वोटों की गिनती के काम को निर्विघ्न ढंग से पूरा करने को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा सोमवार को सीटी इंस्टीट्यूट कैंपस में गिनती स्टाफ की पहली रिहर्सल करवाई गई, जिस दौरान उनको गिनती संबंधी विस्थारपूर्वक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
ज़िला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिशनर डा. हिमांशु अग्रवाल ने इस संबंधी और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि प्रशिक्षण दौरान अलग- अलग विधान सभा हलकों के सम्बन्धित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों (ए.आर.ओज) और मास्टर ट्रेनरों द्वारा स्टाफ को वोटों की गिनती संबंधी अहम नुक्तों के बारे में जानकार करवाया गया।

उन्होंने बताया कि स्टाफ को इलैक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें से वोटों की गिनती करने के ढंग संबंधी जानकारी दी गई। उन्होंने आगे बताया कि वोटों की गिनती के काम को उचित ढंग से पूरा करने के लिए सरकारी स्पोर्टस और आर्ट कालेज, स्टेट पटवार स्कूल, दफ़्तर डायरैक्टर लैड्ड रिकार्ड और सरकारी स्पोर्टस स्कूल होस्टल में गिनती केंद्र बनाए गए है।
ज़िला चुनाव अधिकारी ने बताया कि वोटों की गिनती 4 जून को होगी और बड़ी संख्या में कमर्चारी इस कार्य को पूरा करेगें।
प्रत्येक विधान सभा हलके में प्रत्येक टेबल पर गिनती स्टाफ को अलग- अलग टीमों में बँटा जाएगा। ज़िला चुनाव अधिकारी ने कहा कि वोटों की गिनती शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से पूरी करवाने में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
डा. अग्रवाल ने कहा कि वोटों की गिनती को निर्विघ्न ढंग से पूरा करने को यकीनी बनाने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा पुख़्ता प्रबंध किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि चुनाव ड्यूटी राष्ट्रीय सेवा है और प्रत्येक व्यक्ति को अपनी ड्यूटी तनदेही से निभानी चाहिए।
More Stories
पंजाब में औद्योगिक नीति बढ़ाने के लिए अंतिम सैक्ट्रल कमेटियाँ की नोटीफायी: कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा
विजीलैंस ब्यूरो द्वारा फ़र्ज़ी हैवी ड्राइविंग लायसेंस रैकेट का पर्दाफाश, आरटीए- स्टेट ड्राइविंग सैंटर की मिलीभुगत सामने आई; मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर सहित चार गिरफ़्तार
मोहाली में बनेगा जल भवन, एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सेवाएं: मुंडिया