
जालंधर ब्रीज: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा जि़ला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से जालंधर में कोरोना टीकाकरण संबंधी जागरूकता अभियान शुरू किया गया है।
आमजन में टीकाकरण करवाने हेतु जागरूकता लाने के लिए फील्ड आउटरीच ब्यूरो द्वारा शुरू की गई जागरूकता वैन को डिप्टी कमिश्रर घनश्याम थोरी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राकेश चोपड़ा व फील्ड पब्लिसिटी अधिकारी राजेश बाली द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह जागरूकता वैन शहर भर में अगले पांच दिनों तक चलेगी।
इस मौके पर थोरी ने जालंधर वासियों को कोरोना के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए अपने ओर अपने सगे संबंधियों का पूर्णतया टीकाकरण करवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के जागरूकता अभियान चलते रहने चाहिए ओर लोगों को भी अपने ओर समाज को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए खुद बढ़-चढ़ कर टीकाकरण करवाना चाहिए।
राजेश बाली ने बताया कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल ओर चंडीगढ़ सहित देश भर में ऐसे जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इस अभियान में सहयोग के लिए जि़ला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का धन्यवाद किया।
डॉ. चोपड़ा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें पूरी तत्परता से टीकाकरण की जिम्मेवारी को निभा रही हैं।
इस मौके पर फील्ड आउटरीच ब्यूरो के तकनीकी सहायक कवीश दत्त व अन्य भी मौजूद थे।
More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर