
जालंधर ब्रीज: फगवाड़ा विधानसभा चुनावों के अंतिम दिन कांग्रेस पार्टी ने अपनी शहर में अपनी ताकत दिखाते हुए शुक्रवार को पद यात्रा निकाली। यह पद यात्रा कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल के नेतृत्व में उनके चुनावी कार्यालय से शुरु हुई। इस दौरान उन्होंने फगवाड़ा के सभी प्रमुख बाजारों का दौरा किया सभी दुकानदारों से सीधा संपर्क करते हुए उन्हें कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस दौरान समाजसेविका सरबजीत कौर धालीवाल, हनी धालीवाल, कमल धालीवाल, कमेटी के चेयरमैन नरेश भारद्वाज, ब्लाक कांग्रेस के शहरी प्रधान संजीव बुग्गा, गुरदयाल सिंह भुल्लाराई व विनोद वरमानी सहित अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी बलविंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में प्रचार करते हुए उनके हक में वोट देने की अपील की। दुकानदारों से सीधा संपर्क करते हुए बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि रविवार 20 फरवरी को सभी लोग चुनाव निशान हाथ के पंजे वाला बंटन दबाए और उन्हें फगवाड़ा से कामयाब बनाए।
कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाली गई पदयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई, वहीं पार्टी के नेताओं और धालीवाल के समर्थकों ने इस पद यात्रा में हिस्सा लिया। बाजारों के दुकानदारों ने भरोसा दिया कि वह फगवाड़ा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल के हक में वोट करें और उन्हें दूसरी बार विधायक बनाकर पंजाब की विधानसभा में भेजेंगे। बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि पंंजाब में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर फगवाड़ा की दशा और दिशा बदलने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि फगवाड़ा को प्राथमिकता के आधार पर जिला बनाया जाएगा, सरकारी कालेज का निर्माण करवाने के साथ-साथ फगवाड़ा वासियों को हर सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। धालीवाल ने समूह दुकानदारों को आश्वस्त किया कि वे बतौर विधायक फगवाड़ा के लोगों की आवाज को पुरजोर ढंग से पंजाब विधानसभा में उठायेंगे। इस मौके पर जतिंदर वरमानी, अरमजीत, मनीष भारद्वाज, अविनाश गुप्ता, मीनाक्षी वर्मा, शिविंदर निश्चल, मीना रानी, नीशा रानी, विक्की सूद

More Stories
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु डिप्टी कमिश्नर ने रोग-संवेदनशील स्थानों की पहचान के आदेश दिए
युद्ध नशे के विरुद्ध ; कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 65.54 ग्राम हेरोइन बरामद
विजीलैंस ब्यूरो ने जायदाद रजिस्ट्री घोटाले में राजस्व अधिकारियों और एजेंटों के गठजोड़ का किया पर्दाफाश