
जालंधर ब्रीज: फगवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल ने वीरवार को फगवाड़ा बार एसोसिएशन के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान बार एसोसिएशन फगवाड़ा के प्रधान हिमांशु पराशर ने बलविंदर सिंह धालीवाल को वकीलों को आ रही परेशानियों के बारे में अवगत करवाया। हिमांशु पराशर ने कहा कि कई बार राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस- प्रशासन द्वारा उन्हें बिना किसी कारण परेशान भी किया जाता है। इसके अलावा वकीलों पर पुलिस द्वारा गलत मामले भी दर्ज किए जाते है।
कांग्रेस प्रत्याशी बलविंदर सिंह धालीवाल ने कहा कि साल 2019 में हुए उपचुनाव के दौरान फगवाड़ा के वकीलों का उन्हें भारी समर्थन मिला था। जिसके चलते उन्होंने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी। धालीवाल ने कहा कि उन्होंने फगवाड़ा के हर वर्ग के लोगों के हितों में काम किया है और इस बार भी उन्हें फगवाड़ा के लोगों का प्यार और आशीर्वाद चाहिए, ताकि वह विधानसभा सीट से जीत दर्ज कर सकें।
उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद बार एसोसिएशन फगवाड़ा के सदस्यों को आ रही सभी समस्याओं का समाधान पहल के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने सभी वकीलों को 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को वोट देने की अपील की। इस मौके पर एडवोकेट करणजीत सिंह झीक्का, अंकित ढींगरा, हरिदर कौर, लखबीर सिंह, जरनैल सिंह, अभिषेक कौशल, धनदीप कौर, जरनैल सिंह ढींढसा व आरएस खेड़ा भी उपस्थित थे।

More Stories
प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो चंडीगढ़ ने पानीपत में सरकार और स्थानीय पत्रकारों के बीच एक मीडिया कार्यशाला “वार्तालाप” का आयोजन किया
7000 रुपए रिश्वत लेने वाला जूनियर इंजीनियर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा गिरफ़्तार
एडवोकेट विक्रांत राणा द्वारा आऐ के गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी होशियारपुर में AI और मानवाधिकारों पर विशेष सेमिनार आयोजित