
जालंधर ब्रीज: ( हरीश भंडारी ) फगवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेसी उम्मीदवार व मौजूदा विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल (सेवानिवृत आइएएस) ने शुक्रवार को अपना नामाकंण पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपने नामाकंण की फाईल रिर्टनिंग आफिसर कम एसडीएम कुलप्रीत सिंह को दी। चुनाव आयोग की ओर से जारी हिदायतों के अनुसार ही कांग्रेसी उम्मीदवार बलविंदर सिंह धालीवाल ने अपने साथ दो लोगाें को लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। सीनियर कांग्रेसी नेता सुदेश शर्मा व इंदर दुग्गल की मौजूदगी में विधायक धालीवाल ने अपने नामाकंण पत्र की फाईल रिर्टनिंग आफिसर को सौंपी।
वहीं इस दौरान संजीव बुग्गा, विक्की वालिया, किशोर चाहल, विजय सोंधी, लाड़ी सरपंच, राम मूर्ति भानोकी व अमर सिंह माधोपुर भी मौजूद रहे। नामांकण पत्र दाखिल करने से पूर्व कांग्रेसी उम्मीदवार बलविंदर सिंह धाालीवाल ने स्थानीय गुरु हरगोबिंद नगर में अपने चुनावी कार्यालय का भी उदघाटन किया। जहां सुखमणि साहिब जी के पाठ का आयोजन किया। पाठ के दौरान कांग्रेसी उम्मीदवार बलविंदर सिंह धाालीवाल ने जहां फगवाड़ा वासियों के स्वस्थ जीवन की कामना की। वहीं उन्होंने गुरु महाराज जी से फगवाड़ा वासियों की सेवा निरंतर जारी रखने के लिए बल बख्शने की अरदास की।
कांग्रेस उम्मीदवार विधायक बलविंदर सिंह धालीवाल ने कांग्रेसी नेताओं, वर्करों और लोगों से उन्हें मिल रहे प्यार के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान की ओर से उन्हें पार्टी टिकट देकर नवाजा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने यह टिकट उन्हें नहीं बल्कि फगवाड़ा के हर एक ईमानदार कांग्रेसी वर्कर को दी है। विधायक धालीवाल ने कहा कि 2019 में हुए उपचुनाव के दौरान लोगों ने उन्हें बहुत प्यार दिया और वह 26 हजार से ज्यादा मतों से फगवाड़ा से विजय रहे।
विधायक धालीवाल ने कहा कि इस बार कड़ी लगन व मेहनत से चुनाव लड़ना और कांग्रेसी की जीत को सुनिश्चित बनाना है। उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव कोरोना महामारी के चलते अलग होंगे। इसलिए चुनाव आयोग की ओर से जारी सभी हिदायतों की पालना करते हुए ही चुनाव प्रचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों और जनकल्याण में शुरु की गई योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए और लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें। विधायक धालीवाल ने अगले माह होने वाले चुनावों में लोग कांग्रेस को वोटें देंगे और एक बार फिर से पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।
वहीं उन्होंने कहा फिर से कांग्रेस सरकार बनने पर फगवाड़ा को प्राथमिकता के आधार पर जिला बनवाया जाएगा। इस दौरान कांग्रेसी नेताओं, वर्कराें और समर्थरों ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे भी लगाए जो दूर से ही सुनाई दे रहे थे। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य, ब्लाक समिति सदस्य, ब्लाक प्रधान, चेयरमैन, वाईस चेयरमैन, यूथ विंग, महिला विंग, पूर्व पार्षद, सरपंच-पंच सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी