
जालंधर ब्रीज: कमिश्नरेट पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए क्लाउड गैंगरेप में अपेक्षित पाँचवा आरोपी अरशद ख़ान निवासी गड़ा को नकोदर चौक जालंधर से गिरफ़्तार कर लिया गया है।
इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर जालंधर स.गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि स्पैशल जांच टीम और पुलिस डिविज़न नंबर 6 की पुलिस की तरफ से सांझे तौर पर बाकी रहता आरोपी ,जो कि अपराध करने के बाद भाग गया था को काबू कर लिया है।
इससे पहले पुलिस टीमों की तरफ से चार आरोपी जिसमें मुख्य आरोपी आशीस बाहल और ज्योति जो कि लुधियाना ज़िले के निवासी थे को गिरफ़्तार किया जा चुका है। उन्होनें बताया कि परीक्षक अधिकारियों की तरफ से गिरफ़्तार किये गए आरोपियों से इस केस सम्बन्धित और पूछताछ की जा रही है और इनको जल्द अदालत के सामने पेश किया जायेगा।
स.भुल्लर ने बताया कि विशेष जांच टीम की तरफ से इस केस में ज़रुरी आरोपियों को गिरफ़्तार करने और केस में तेज़ी के साथ जांच को यकीनी बनाने के लिए 24 घंटे काम किया गया। अब पाँचवे आरोपी जिसमें सोहित शर्मा, ज्योति, अशीष बाहल, इंद्र और अरशद खाने शामिल हैं को पुलिस की तरफ से गिरफ़्तार कर लिया गया है।
पुलिस कमिश्नर ने आगे बताया कि स्पैशल जांच टीम की तरफ से पड़ताल को पूरा कर लिया जायेगा और पीडित को समय पर न्याय दिलाने के लिए आरोपियों के ख़िलाफ़ जल्द से जल्द अदालत में चार्जशीट पेश की जायेगी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी