August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने चंद घंटों में सुलझाया हत्या का मामला, दो गिरफ्तार

Share news

जालंधर ब्रीज: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंद घंटों में एक हत्या के मामले को सुलझा लिया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के नेतृत्व में, डीसीपी (जांच) मनप्रीत सिंह ढिल्लों, एडीसीपी-2 सिटी हरिंदर सिंह गिल, (एसीपी वेस्ट )सरवनजीत सिंह और भारगो कैंप थाने की टीम तथा एसएचओ सुखजीत सिंह की टीम ने यह त्वरित कार्रवाई की है।

इस कार्रवाई के दौरान, पुलिस ने भारगो कैंप थाना क्षेत्र में हुई नृशंस हत्या में शामिल दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के पिता विपन कुमार पुत्र चरण दास निवासी मकान नंबर 625 नजदीक सिविल डिस्पेंसरी, टाहली वाला चौक, भारगो कैंप की शिकायत पर थाना भारगो कैंप में मुकदमा नंबर 107, तारीख 14.07.2025 धारा 103(1), 191(3) और 190 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था।

उन्होंने बताया कि विपन कुमार का बेटा वरुण अपने भतीजे लोकेश और विशाल के साथ मेहगा डिपो वाली गली से गुजर रहा था, तभी कुछ अज्ञात युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। विपन और उसका साला भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो उन पर भी हमला किया गया।

हमले के दौरान गंभीर रूप से घायल विपन पुत्र वरुण को तुरंत श्री राम न्यूरो सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तकनीकी संसाधनों का उपयोग करते हुए, सीसीटीवी फुटेज की जाँच और घटनास्थल का मुआयना करते हुए दो आरोपियों ध्रुव कुमार (18 वर्ष) पुत्र पुरुषोत्तम लाल, निवासी 131/01 चोपड़ा साउंड, भारगो कैंप और सुनील कुमार उर्फ भिंडी (25 वर्ष) पुत्र राज कुमार, निवासी मकान नंबर 3242, ज्ञान गिरी मंदिर के पास, चापाली चौक, भारगो कैंप को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि सोनू पंडित निवासी भारगो कैंप की गिरफ्तारी अभी बाकी है और उसकी जल्द गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी ध्रुव कुमार के खिलाफ भारगो कैंप थाने में पहले ही एक मामला दर्ज है, जबकि आरोपी सुनील कुमार उर्फ भिंडी के खिलाफ डिवीजन नंबर 6 थाने और भार्गो कैंप थाने में दो मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जाँच जारी है और इसमें शामिल अन्य आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस जालंधर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और न्याय सुनिश्चित करने के लिए वचनबद्ध है।


Share news