August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

जालंधर कमिशनरेट पुलिस ने कर्फ़्यू के दौरान ए.एस.आई. पर कार चढाने वाले नौजवान और उसके पिता ​पर केस किया दर्ज

Share news

जालंधर ब्रीज: जालंधर कमिशनरेट पुलिस ने शनिवार की प्रात:काल को एक नौजवान और उस के पिता को कर्फ़्यू के दौरान नाके पर रोकने की कोशिश करते हुए सहायक सब इंस्पेक्टर पर कार चढाने पर केस दर्ज किया गया है।

इस से सम्बंदित और ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर श्री गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोषी की पहचान अनमोल महिमी के तौर पर हुई है जोकि अरटीगा कार नंबर पी.बी.08-सी.एस. 6567 चला रहा था। उन्होने बताया कि जब उसे मिल्क बार चौक के नजदीक पुलिस पार्टी की तरफ से रोका गया तो उसने रुकने की बजाय कार भगाने लगा और नाका तोडा। श्री भुल्लर ने बताया कि तेज गति वाली कार ड्यूटी पर तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर श्री मुल्ख राज पर लगभग चढ गई थी।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सहायक सब इंस्पेक्टर द्वारा किसी तरह कार के बोनट पर छलांग मार कर अपनी जान बचाई गए और उसे सडक पर घसीटा गया।​ उन्होने बताया कि दोषी भागने की कोशिश कर रहा था जिस को पुलिस पार्टी और आम लोगों द्वारा पीछा करके काबू किया गया। उन्होने कहा कि दोषी की आयु 20 साल है और वह स्थानीय कालेज का विद्यार्थी है और उसका पिता बिजली के समान वाली दुकान का मालिक है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि एफ.आई.आर.नबर 101 तिथि 02.05.2020 धारा 307 /353 /186 /188/34 आई.पी.सी. और 3(2) ऐपीडेमिक डसीज एक्ट और 51 डीजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अंतर्गत पुलिस डिविजन नंबर 6 में अनमोल महिमी (चालक) और उस के पिता परमिन्दर कुमार (मालिक) दोनों निवासी नकोदर रोड जालंधर के के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है। उन्होने कहा कि कर्फ़्यू ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध ऐसी किसी भी कार्यवाही को बिल्कुल सहन नहीं किया जायेगा। उन्होने कहा कि इस तरह के घृणित जुर्म में लिप्त किसी भी व्यक्ति के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।


Share news

You may have missed