August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कमिश्नरेट पुलिस ने ‘फतेह ग्रुप’ के 2 सदस्य गिरफ्तार किए ,5 अवैध पिस्तौल 10 ज़िंदा कारतूस और 50 ग्राम हेरोइन बरामद

Share news

जालंधर ब्रीज: कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की सी.आई.ए. टीम ने कुख्यात ‘फतेह ग्रुप’ के दो सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस अभियान के दौरान, पुलिस ने 5 अवैध पिस्तौल, 10 ज़िंदा कारतूस और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर ने बताया कि मुकदमा नंबर 82 दिनांक 09.07.2025 अधीन धारा 25(1)बी, 54, 59 आर्म्स एक्ट और 21 एन.डी.पी.एस.एक्ट के तहत थाना डिवीजन नंबर 2, जालंधर में दर्ज किया गया था।जांच के दौरान, पुलिस ने 27.07.2025 को दो आरोपियों करणप्रीत सिंह उर्फ ज्ञानी उर्फ फतेह निवासी बैंक एन्क्लेव, खुरला किंगरा, कुक्की ढाब चौक, पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर 7 जालंधर और अमन उर्फ अमना निवासी बाबा काहन दास नगर, पुलिस स्टेशन बस्ती बावा खेल, जालंधर को 27.07.2025 को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों के कब्जे से 4 अवैध पिस्तौल (.32 बोर) 8 जिंदा राउंड, 1 अवैध पिस्तौल (.45 बोर) 2 जिंदा राउंड और 50 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

उन्होंने आगे कहा कि करणप्रीत सिंह उर्फ फतेह के खिलाफ आई.पी.सी., एन.डी.पी.एस. एक्ट और आर्म्स एक्ट के तहत 16 मामले दर्ज है, जबकि अमन उर्फ अमना के खिलाफ 11 मामले दर्ज है। दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।


Share news