
जालंधर ब्रीज: धान के सीजन के दौरान किसानों को नहरी पानी के लिए कोई मुश्किल न आए, इसलिए पंजाब के जल स्रोत विभाग ने धान की फ़सल पट्टी में रजबाहों /माईनरों की सफ़ाई का काम 10 जून, 2020 से पहले मुकम्मल करने का लक्ष्य निश्चित किया है।
जल स्रोत मंत्री सुखबिन्दर सिंह सरकारिया ने कहा कि विभाग टेलों पर पड़ते खेतों के लिए नहरी पानी मुहैया करवाने के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है। कोविड -19 के फैलाव को रोकने के लिए किये गय देश-व्यापी लॉकडाऊन के दौरान भी विभाग के अधिकारी /कर्मचारी रजबाहों और माईनरों की सफ़ाई के कार्य में जुटे रहे हैं। जि़क्रयोग्य है कि रजबाहों की सफ़ाई के काम के दौरान सरकार की तरफ से कोविड -19 से बचाव के लिए जारी सभी हिदायतों और दिशा -निर्देशों की सख्ती से पालना की जा रही है।
जल स्रोत मंत्री ने बताया कि नहरी प्रशासन की तरफ से पंजाब की कपास पट्टी में रजबाहों /माईनरों की अंदरूनी सफ़ाई का काम मुकम्मल कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कपास पट्टी में 1396.55 किलोमीटर लम्बे रजबाहोंं /माईनरों की सफ़ाई का काम 339.19 लाख रुपए ख़र्च करके मगनरेगा /एजेंसियों के द्वारा पूरा किया गया है।
अधिक जानकारी देते हुये एक प्रवक्ता ने बताया कि मुक्तसर साहिब जि़ले में रजबाहों /माईनरों के तकरीबन 504.6 किलोमीटर हिस्से सफ़ाई पर लगभग 123.19 लाख रुपए खर्च किए गए हैं। इसी तरह फरीदकोट जिले में तकरीबन 23.81 किलोमीटर हिस्से सफ़ाई पर लगभग 8.57 लाख रुपए, बठिंडा जि़लेे में तकरीबन 536.69 किलोमीटर हिस्से सफ़ाई पर लगभग 115.96 लाख रुपए, फाजिल्का जिले में तकरीबन 207.55 किलोमीटर हिस्से सफ़ाई पर लगभग 59.89 लाख रुपए और मानसा जिले में रजबाहों /माईनरों के तकरीबन 123.9 किलोमीटर हिस्से सफ़ाई पर लगभग 31.58 लाख रुपए खर्च किए गए हैं।
More Stories
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया