August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सी आई ऐ स्टाफ जालंधर- 1 ने 22 ग्राम हैरोइन के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया

Share news

फोटोग्राफर रवि

जालंधर ब्रीज: सी आई ऐ स्टाफ जालंधर 1 की तरफ से पेट्रोलिंग दौरान मोहल्ला आबादपुरा नज़दीक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया से 22 ग्राम हैरोइन के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान साजन पिता का नाम कुलदीप कुमार मकान नंबर 692 लिंक रोड बाल्मीक नगर आबादपुरा पुलिस जालंधर का रहने वाला है ।

इसकी उम्र तक़रीबन 29 साल है और इसने आठवीं पढ़ाई करने के बाद की है और बाद में ऋतू वियर मॉल में काम करने के बाद और बाद में बस स्टैंड के पास चाये वाली दुकान पर काम करने लग पड़ा और बाद में गलत सांगत में पड़ गया ।

दूसरा दोषी जिसकी पहचान ओम प्रकाश उर्फ़ रांझा पिता का नाम संतोख सिंह निवासी ओजला फाटक मांगी कॉलोनी कपूरथला जो की मौजूदा बाबा कहान दस नगर का रहने वाला है।

इसकी उम्र तक़रीबन 23 साल की उम्र है और इसने वेल्डिंग का डिप्लोमा किया हुआ है और फैक्ट्री में काम करता है बाद में अपने साले के दोस्तों के साथ नशा करने लग पड़ा ।

इन पर मुकदमा नंबर 219 एन डी पी स एक्ट 21/61/85 मिति 24-07-2020 को पुलिस डिवीज़न नंबर 6 में मामला दर्ज किया गया है । पुलिस इनका कोर्ट में रिमांड हासिल करेगी और इनको जो पहले एन डी पी स एक्ट केस में जमानत मिली है उसे भी कैंसिल करवाएगी ।


Share news