August 5, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सीआईए स्टाफ-1 जालंधर पुलिस की टीम ने अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

Share news

जालंधर ब्रीज:(रवि) सीआईए स्टाफ-1 जालंधर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर प्रताप बाग बिजली दफ्तर के नजदीक नाकेबंदी दौरान साजन उर्फ सन्नी पुत्र कपिल कुमार वासी मकान नंबर डब्ल्यू ए 119 चौक सूदा जालंधर और हैरीस पुत्र सुरेंद्र कुमार वासी मकान नंबर 851 आवा मुहल्ला प्रताप भाग जालंधर से पकड़ा गया। आरोपियों के बारे जानकारी देते हुए सी.आई.ए स्टाफ के प्रभारी हरमिंदर सिंह ने बताया की इनके पास से अवैध हथियार 315 बोर पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस बरामद किए जो वह अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी वारदात को अंजाम देने की तादात में थे, आरोपियों को काबू कर उन पर मुकदमा नंबर: 12 तिथि 19.01.2021 अधीन 25/54/59 आरम एक्ट थाना डिवीजन नंबर तीन में दर्ज किया और जांच के दौरान पता चला कि दोनों आरोपियों के ऊपर पहले भी सख्त धाराओं और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं ।


Share news