August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सी आई ए स्टाफ-1 जालंधर पुलिस ने महिला से नकली पिस्तौल दिखा कर मोबाइल फोन लूटने की वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया

Share news

जालंधर ब्रीज:आई.पी.एस पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भूल्लर द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों अनुसार लूटपाट की वरदातों को अंजाम देने वालों को पकड़ने के लिए चलाई मुहिम के तहत सी.आई.ए स्टाफ़-1 जालंधर पुलिस ने तिथि 05-08-2021 को न्यू फिटनस जिम माडल टाउन की मैनेजर अनु नरूला के साथ हुई मोबाइल फोन एपल एक्स 10 की लूटपाट की वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिव कुमार पुत्र राज कुमार वासी एन.एन 476 न्यू गोपाल नगर के रूप में हुई है । पूछताछ के दोरान आरोपी शिव कुमार ने बताया की वह लूटपाट का काम अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए करता है । पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा नुंबर 65 तिथि 06-08-2021 यू/एस; 379-बी आई.पी.एस थाना डिवीजन नंबर 4 दर्ज किया गया ।


Share news