
जालंधर ब्रीज:(रवि) सी आई ए स्टाफ -1 जालंधर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लिंक रोड अबादपुरा नजदीक शींगारा हस्पताल पर नाकेबंदी दौरान एक व्यक्ति को मोटरसाइकिल नंबर पीबी 08 इ.के 2046 पर सवार होकर आ रहा था तभी वह पुलिस को देख कर पीछे की तरफ जाने लगा तभी उसको काबू कर उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 25 ग्राम हैरोइन बरामद हुई।
पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र रकेश कुमार वासी घुमेआरा वाली गली रामदास तीहसील अजनाला अमृतसर वासी अभी वह राज नगर नज़दिक समशानघाट बस्ती बावाखेल में रह रहा है। दोषी पर मुकदमा नंबर 337 तीथी 24.12.2020 अधीन 21\61\85 एन.डी.पी.एस एक्ट पुलिस डिविजन नम्बर 6 जालंधर में दर्ज किया गया है ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी