
जालंधर ब्रीज: सी आई ऐ स्टाफ जालंधर -1 की तरफ से पेट्रोलिंग दौरान एक गुप्त सुचना के आधार पर अंग्रेज सिंह (काका ) पुत्र सजन सिंह वासी मकान न:940 अर्जन नगर जालंधर और कपिल कुमार वासी नजदीक स्पोर्ट्स कॉलेज जालंधर जो की अपनी स्कूटरी पर जाली नंबर प्लेटे लगा कर अवैध शराब बेचने का कारोबार करते है जो आज एक स्कूटरी पर प्लास्टिक के बोरे में शराब बेचने जा रहे थे उन को काबू किया और दूसरा दोषी मोके पर फरार हो गया।
स्कूटरी की तलाशी दौरान 2 नकली नंबर प्लेटे भी मिली जिसे वह लगा कर अवैध शराब बेचने का काम करते थे उनके खिलाफ मुक़दमा नंबर 101 तिथि 02-08-2020 एक्साइज एक्ट 61-1-14 और 482 आई पी सी लगाकर पुलिस डिवीज़न नंबर 2 में मामला दर्ज किया गया है । पूछताश दौरान दोषी ने बताया की वह यह काम अपने साथी कपिल समेत करता है और यह शराब वह सस्ते दामों में खरीद कर अपने ग्राहकों को ज्यादा दामों में बेचते है ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी