
जालंधर ब्रीज: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी शर्मा ने कहा कि हरपाल चीमा द्वारा दिए ब्यान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि चीमा का दिया गया ब्यान आम आदमी पार्टी की बौखलाहट का नतीजा है। दरअसल यह बौखलाहट दिल्ली में आप नेताओं के भ्रष्टाचार उजागर होने तथा आप नेताओं की जेल यात्रा किए जाने के चलते पैदा हुई है। क्यूंकि आम आदमी पार्टी के नेता रोज़ भ्रष्टाचार के नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। इनके घोटालों की लिस्ट बहुत लंबी है और इनके घोटालों को उजागर करने वाले कोई और नहीं बल्कि दिल्ली के राज्यपाल हैं, जिन्होंने इन सबकी जाँच की मांग की थी। पहले दिल्ली में एक्साईज घोटाले की पर्त उतरी, फिर स्कूलों में हुए घोटाले की, फिर बसों की खरीद घोटाले की और अभी और ना जाने कौन कौन सी खुलनी बाकी हैं। दिल्ली के एक्साईज घोटाले की तपश तो पंजाब तक भी पहुँच गई है, जिसके चलते आप नेता बौखला गए हैं। अगर इनके आरोपों में कोई सच्चाई है तो वो जनता के सामने पेश करें, जनता के सामने झूठ बोल कर उनका ध्यान भटकाने की कोशिश ना करें। जनता सब जानती है।
More Stories
संजय ऑर्थोपीडिक, स्पाइन एंड मैटरनिटी सेंटर में आईओए बोन एंड जॉइंट वीक का आयोजन
ड्रोन विरोधी प्रणाली तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब
जालंधर पुलिस ने अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए विशेष डी.जी.पी. राम सिंह के नेतृत्व में विशेष कासो अभियान चलाया