May 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

चंडीगढ़ ने ‘स्वच्छ भारत’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया

Share news

जालंधर ब्रीज: गांधी जयंती बिल्कुल नजदीक आने के साथ ही पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) और प्रादेशिक जनसंपर्क ब्यूरो (आरओबी) चंडीगढ़ ने आज, “आज के भारत द्वारा ‘स्वच्छ भारत’ का गांधीवादी सपना कैसे साकार किया जा रहा है” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया जिसमें डॉ मनीष शर्मा, अध्यक्ष, गांधीवादी और शांति अध्ययन विभाग, पंजाब विश्वविद्यालय और मेजर डॉ सुमित मुध, एसडीएम बाबा बकाला और पूर्व संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, लुधियाना अतिथि वक्ता के रूप में शामिल हुए।

वेबिनार के दौरान बोलते हुए, डॉ मनीष शर्मा ने प्रतिभागियों को गांधीजी की कहानी और स्वच्छता के विचार के विकास के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गांधीजी ने स्वच्छता को गांधीवादी जीवन शैली का एक अभिन्न अंग बनाया। आगे उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जनता के मन में परिवर्तन चाहते थे ।

एक अन्य वक्ता, मेजर डॉ. सुमित मुध, एसडीएम बाबा बकाला और पूर्व संयुक्त आयुक्त, नगर निगम, लुधियाना ने कहा, “रिड्यूस-रीयूज-रीसायकल, हम सभी के लिए सबसे अच्छी रणनीति है। उन्होंने स्वच्छता अभियान में अपने अनुभवों की जमीनी कहानियां भी साझा कीं और उन तस्वीरों को भी दिखाया जहां के लिए कॉम्पेक्टर्स की शुरूआत से कचरे के प्रबंधन सुधार हुआ है।

हर्षित नारंग, सहायक निदेशक, पीआईबी, चंडीगढ़ ने सत्र का संचालन किया और स्वागत भाषण दिया जहां उन्होंने उल्लेख किया कि ‘न केवल व्यक्तिगत बल्कि सार्वजनिक स्वच्छता को हमारे जीवन में शामिल करना समय की आवश्यकता है। सुश्री संगीता जोशी, सहायक निदेशक, आरओबी, चंडीगढ़ ने वक्ताओं और उपस्थित प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रस्ताव के साथ वेबिनार का समापन किया।


Share news