August 31, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

सीसीए पंजाब ने राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया

Share news

सेमिनार दौरान, सभी प्रतिभागी पेंशनभोगियों को प्रधानमंत्री द्वारा दी गई थीम “एक पेड़ मां के नाम” पर प्रकाश डालते हुए पौधे भी वितरित किए गए

जालंधर ब्रीज:  भारत सरकार के तत्वावधान में संचार मंत्रालय, दूरसंचार विभाग (DoT) के पंजाब दूरसंचार सर्किल के नियंत्रक संचार लेखा कार्यालय द्वारा अपने कार्यकाल दौरान प्रदान की गई सेवाओं के सम्मान में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत उप नियंत्रक श्री अक्षय गुप्ता के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें फोर्टिस मेडसेंटर, चंडीगढ़ के एमडी डॉ. मनजीत सिंह त्रेहान द्वारा मानसिक स्वास्थ्य और बेहतर जीवनशैली पर व्याख्यान, जीवन प्रमाण ऐप और संपन्न ऐप के उपयोग पर वीडियो प्रस्तुति, सांस्कृतिक कार्यक्रम काव्य गोष्ठी, पेंशनभोगियों के अनुभव साझा करने हेतु संवादात्मक सत्र, अति वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान तथा वृक्ष/पौधे वितरण शामिल थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग, नई दिल्ली की निदेशक सुश्री दिव्या ए.बी. ने की। उन्होंने सीसीए पंजाब, चंडीगढ़ कार्यालय के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस का उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों की समस्याओं एवं चुनौतियों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का सम्मान करना है। उन्होंने इस दिन को वरिष्ठ नागरिकों के साथ समय बिताकर, सामुदायिक कार्यक्रम आयोजित कर तथा उनके लिए संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु वकालत कर मनाने का आह्वान किया। अपने संबोधन में उन्होंने पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों और भारत सरकार की नवीनतम नीतियों पर भी प्रकाश डाला।

संयुक्त नियंत्रक संचार लेखा डॉ. मंदीप सिंह ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 2025 की थीम “समावेशी भविष्य के लिए बुजुर्गों की आवाज़ को सशक्त बनाना” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विषय वरिष्ठ नागरिकों के दृष्टिकोण, अनुभवों और ज्ञान को पहचानने और उन्हें और सशक्त बनाने के महत्व को रेखांकित करता है। उन्होंने बताया कि कार्यालय पंजाब राज्य के दस हज़ार से अधिक विभागीय पेंशनभोगियों को समय पर पेंशन वितरण, कल्याणकारी शिविरों का आयोजन, पेंशनभोगियों को नवीनतम सरकारी उपायों की जानकारी प्रदान करने तथा स्वास्थ्य शिविर और स्वास्थ्य वार्ताओं के माध्यम से सेवाएँ उपलब्ध कराता है। उन्होंने यह भी कहा कि कार्यालय न केवल सरकारी दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है, बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए कल्याणकारी पहल भी कर रहा है।

समापन सत्र में सुपर सीनियर पेंशनभोगियों को सम्मानित किया गया और प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए विषय “एक पेड़ माँ के नाम” के तहत भाग लेने वाले सभी पेंशनभोगियों को पौधे भी वितरित किए गए।


Share news