
जालंधर ब्रीज:पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ‘खालसा पंथ’ के साजना दिवस और बैसाखी की दुनिया भर में बसने वाले पंजाबियों को बधाई दी है, जोकि पंजाब, पंजाबी और पंजाबियत का प्रतीक है। बैसाखी सम्बन्धी एक संदेश में कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने पंजाब की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की याद दिलाते हुए इन रिवायतों को कायम रखने की अपील की। उन्होंने याद किया कि सिखों के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी द्वारा वर्ष 1699 में इस पवित्र दिवस पर अलग-अलग जातियों के लोगों में से पाँच प्यारों को चुनकर अमृत की रहमत बख़्शते हुए श्री आनन्दपुर साहिब में ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि खालसा पंथ की साजना के साथ एक समतावादी समाज की नींव रखी गई और इसने हमें मानवता के लिए आपसी भाईचारे और प्यार का संदेश दिया। कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने यह भी कहा कि इस मौके पर पंजाब का मेहनतकश किसान अपनी मेहनत से उगाई गई फ़सल की कटाई शुरू करता है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों को यह ऐतिहासिक दिवस आपसी भाईचारे, प्यार और रिवायतों के साथ-साथ कोविड-19 सम्बन्धी सावधानियों एवं उपायों के साथ मनाने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, ”आओ ईश्वर के समक्ष प्रार्थना करें कि वह हमें और हमारे पंजाब को चढ़दीकला में रखने और हमेशा हमें सुरक्षित और खुश रखे।”
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ