August 6, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कांग्रेसी उम्मीदवार बलविंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में किया चुनाव प्रचार

Share news

जालंधर ब्रीज: विधानसभा चुनावों को लेकर 20 फरवरी को वोट डालें जाएंगे। इसे लेकर सभी राजनीति पार्टियां कमर कस चुकी है। राजनीतिक पार्टियों के दलों की ओर से गांवों और शहरों क्षेत्रों का दौरा कर चुनावी बैठके की जा रही है और लोगों को उन्हें वोट देने की अपील की जा रही है। फगवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार बलविंदर सिंह धालीवाल की ओर से फगवाड़ा विधानसभा के गांवों और शहर क्षेत्रों का दौरा लगातार जारी है। कांग्रेस बलविंदर सिंह धालीवाल की धर्मपत्नी समाजसेविका सरबजीत कौर द्वारा हदियाबाद क्षेत्र में बोबी नाहर की अगुवाई में बलविंदर सिंह धालीवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार किया गया। चुनाव प्रचार दौरान कांग्रेसी नेताओं व कार्यकर्ताओं को वोटरों का भरपूर समर्थन मिला।

वहीं चुनाव प्रचार दौरान सरबजीत कौर ने कहा कि उनके पति बलविंदर सिंह धालीवाल ने अढ़ाई साल के कार्यकाल में फगवाड़ा की नुहार बदलने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने फगवाड़ा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों का एक सामान विकास करवाया है और लोगों को हर प्राथमिक सुविधाएं मुहैया करवाई गई है। वहीं फगवाड़ा के गांवों का विकास भी पार्टीबाजी से उपर उठकर करवाया गया है और गांवों के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से शुरु की गई जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ फगवाड़ा के लोगों तक पहुंचे सके इसके लिए उन्होंने सभी विभागों को इसे सुनिश्चित बनाने के लिए समय-समय पर कड़े निर्देश जारी किए थे ।

सरबजीत कौर धालीवाल ने कहा कि फगवाड़ा वासियों ने साल 2019 में उन्हें जो प्यार दिया था। वह उसके लिए हमेशा फगवाड़ा वासियों के आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा का विकास निरंतर जारी रहे इसके लिए फगवाड़ा से दोबारा कांग्रेस पार्टी को वोट दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनने पर फगवाड़ा को जिला का दर्जा दिलवाया जाएगा, सरकारी कालेज के साथ-साथ सुपर स्पेशलिटी वाला अस्पताल बनाया जाएगा, जिसमें ट्रामा सेंटर भी होगा।उन्होंने सभी वोटरों को कांग्रेस ने के पक्ष में वोट डालने की अपील की है।


Share news