August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

कैबिनेट मंत्रियों ने श्री राम नवमी के अवसर पर शोभा यात्रा में की शिरकत

Share news

जालंधर ब्रीज: राम नवमी के अवसर पर शहर में निकाली गई शोभा यात्रा में पंजाब के कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल, लाल चंद कटारूचक, गुरुमीत सिंह खुड़ियां, बरिंदर कुमार गोयल, हरदीप सिंह मुंडियां, तरूणप्रीत सिंह सौंद और मोहिंदर भगत ने शिरकत करते राज्य के लोगों को श्री राम नवमी के पवित्र दिन की बधाई दी।

उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन से हमें सत्य के मार्ग पर चलने और अपने कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी से निभाने की सीख मिलती है। उन्होंने लोगों को भगवान श्री राम जी की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया क्योंकि ये शिक्षाएं आज के समय में भी प्रासंगिक है और समाज को बुराइयों से मुक्त करने के लिए हमारा मार्गदर्शन कर रही है।

उन्होंने श्री राम नवमी उत्सव समिति के अध्यक्ष विजय चोपड़ा के नेतृत्व में प्रत्येक वर्ष की जाने वाली इस पवित्र पहल के लिए बधाई दी और लोगों को एक समृद्ध और समतापूर्ण समाज के निर्माण के लिए श्री राम जी के नक्शेकदम पर चलने का न्योता दिया।

इस मौके पर विधायक ब्रहम शंकर जिम्पा और रमन अरोड़ा, वरिष्ठ आप नेता राजविंदर कौर थियाडा, पवन कुमार टीनू, डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर आदि भी मौजूद रहे।


Share news

You may have missed