
जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने पिछले दिनों कैटल पाउंड फलाही का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने इस बात पर खुशी प्रकट की कि सरकारी कैटल पाउंड फलाही बहुत ही व्यवस्थित तरीके से चल रहा है, जिसमें दानी सज्जनों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा कि यहां की हर जरुरत को पहल के आधार पर पूरा किया जाएगा।
ब्रम शंकर जिंपा ने इस दौरान कैटल पाउंड में चल रहे निर्माण कार्यों संबंधी जानकारी हासिल की व पशु पालन विभाग को कैटल पाउंड के कार्य को और सुव्यवस्थित करने संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने दानी सज्जनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैटल पाउंड का वार्षिक खर्च लोगों के दिए दान से ही पूरा हो जाता है। उन्होंने जहां दानी सज्जनों को कैटल पाउंड में ज्यादा से ज्यादा योगदान देने की अपील की वहीं पशु पालकों को अपील करते हुए कहा कि वे अपने पशुओं को सडक़ों पर लावारिस न छोड़ें, क्योंकि यह अक्सर दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इस दौरान डिप्टी डायरेक्टर पशु पालन विभाग डा. हारुन रतन, लक्ष्मी नारायण, कुलविंदर सिंह हुंदल के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।
More Stories
खाली प्लॉटों से कूड़े के ढेर हटाने का अभियान जारी, 300 से ज़्यादा नोटिस जारी
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा