
जालंधर ब्रीज: छठे डी जी सी सी लिटिल मास्टर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में बाल भवन अकैडमी द्वारका ओर मास्टर ब्लास्टर के बीच खेला गया इस अवसर पर बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सी. के. खन्ना ने खिलाड़ियों से मुलाकात की। उनके आगमन के बाद औपचारिक टॉस कराया गया, जिससे मैच की शुरुआत हुई। इस मौके पर सचिन गुप्ता, महेश शर्मा, अमित शर्मा और धीरेन्द्र त्रिपाठी भी उपस्थित रहे।

खन्ना ने डीटीए स्कूल, लोधी एस्टेट ग्राउंड में काफी समय बिताया और पूरे उत्साह के साथ फाइनल मुकाबले का आनंद लिया। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उनके साथ स्मरणीय तस्वीरें भी खिंचवाईं।
बच्चों में जबरदस्त जोश देखने को मिला, खासकर जब वे श्री खन्ना से आमने-सामने मिले। उन्होंने बच्चों को कड़ी मेहनत, अनुशासन, और खेल भावना को अपनाने की प्रेरणा दी।
यह अवसर युवा खिलाड़ियों के लिए न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि टूर्नामेंट को भी एक स्मरणीय और गौरवपूर्ण अनुभव बना गया।
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना