
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ़ द मैच पियूष चौहान की शानदार बालेबाजी 75 रन रौनक 45 विवेक पाल 3 /17 विष्णु गुप्ता 3 /22 की शानदार खेल की बदोलत गंगा इंटरनेशनल स्कूल रोहणी ने आर डी अंडर 17 क्रिकेट कप में एस एस क्रिकेट अकादमी को 12 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से दीपांशु ने 40 और पार्थ शर्मा 3 /15 का खेले शानदार रहा मैन ऑफ़ द मैच पियूष चौहान को कोच राहुल दुग्गल ने दिया गंगा इंटरनेशनल स्कूल रोहणी == 190 फॉर 9 इन 40 ओवर पियूष चौहान 75 रौनक 45 पार्थ शर्मा 3 /15 एस एस क्रिकेट अकादमी === 178 आल आउट इन 37 ओवर दीपांशु ने 40 विवेक पाल 3 /17 विष्णु गुप्ता 3 /22
वेदांश सागर के शानदार खेल की बदौलत पुश सुपर किंग की शानदार जीत
मैन ऑफ़ द मैच वेदांश सागर की शानदार खेल [ 95 रन 57 बॉल 15 /4 2 /6 ] अचिन्त्य गुप्ता 43 रन उदयराज 39 सुहान 2 /14 अर्णव अरोरा 2 /8 अर्जुन 2 /13 के शानदार खेल की बदोलत पुश सुपर किंग ने जूनियर प्रेमियर लीग में पुश कब्स टीम को 153 रनो से हराकर शानदार जीत दर्ज की पराजित टीम की और से अदित धवन ने 12 रन बनाये पुश सुपर किंग == 273 रन पे 4 विकेट 25 ओवर में वेदांश सागर 95 अचिन्त्य गुप्ता 43 रन उदयराज 39 पुस कब्स ==120 फॉर 9 इन 25 ओवर अदित धवन 12 सुहान 2 /14 अर्णव अरोरा 2 /8 अर्जुन 2 /13
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना