
जालंधर ब्रीज: मैन ऑफ द मैच IPL खिलाड़ी ललित यादव के धुंआधार ( 92 रन नॉट आउट सिर्फ 43 बॉल 10/4 5/6 ) दूसरे IPL खिलाड़ी प्रदीप सांगवान ( 61 रन सिर्फ 39 बॉल 10/4 2/6 ) दीपक कुमार 4 विकट 38 रन देकर योगेश कुमार चाको 2 विकट 29 रन देकर के शानदार खेल की बदौलत सपोर्टिंग क्लब ने CK प्ले स्टेशन ग्राउंड नोएडा में खेले जा रहे तीसरे आल इंडिया भरम सिंह गुर्जर 20 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट में आर भी स्पोर्ट्स क्लब को 12 रानो से हराकर शानदर जीत दर्ज की पराजित टीम की ओर से गौरव कुमार नर 66 अंकित बिष्ट 44 ओर गौरव गौर ने शानदार 38 रानो की पारी खेली पर अपनी टीम को हार से न बचा पाए IPL खिलाड़ी ललित यादव को मेन ऑफ द मैच का इनाम दर्शन काजनिया ओर निशांत डेढ़ा ने दियास्पोर्टिंग क्लब 213 रन 3 विकट पे 20 ओवर में ललित यादव 92 नॉट आउट प्रदीप सांगवान 61आर भी स्पोर्ट्स 201 रन 8 विकेट पर 20 ओवर में गौरव कुमार 66 अंकित बिष्ट 44 गौरव गोर 38 दीपक कुमार 4/38 योगेश चाको 2/29
More Stories
पूरी दुनिया में पंजाब पुलिस का डंका, 13 खिलाड़ियों ने 32 स्वर्ण, 16 रजत और 11 कांस्य सहित 59 पदक भारत की झोली में डाले
मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह क्रिकेट लीग शुरू करने की वकालत
WDPL की 12 वर्षीय चक्षिता की शिखा कुमार ने की सराहना