August 2, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

एनसीसी निदेशालय के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर सत्य नारायण सिंह सेवानिवृत्त हुए, ब्रिगेडियर राजीव कपूर को कार्यभार सौंपा

Share news

जालंधर ब्रीज: एनसीसी निदेशालय, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ (पीएचएचपी एंड सी) के उप महानिदेशक ब्रिगेडियर सत्य नारायण सिंह आज यहां सेवानिवृत्त हो गए। इस उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में उन्होंने ब्रिगेडियर राजीव कपूर, सेना मेडल को एनसीसी निदेशालय का कार्यभार सौंपा और जिम्मेदारियों का हस्तांतरण किया।

सैनिक स्कूल, कुंजपुरा और राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) के विशिष्ट पूर्व छात्र रहे, ब्रिगेडियर सत्य नारायण सिंह को 14 दिसंबर, 1991 को 3 जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री में कमीशन दिया गया था। अपने शानदार 35 साल के करियर के दौरान, उन्होंने अपनी बहुमुखी प्रतिभा और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए पूरे भारत में विभिन्न पदों पर कार्य किया। ब्रिगेडियर सिंह की उपलब्धियों में 17 जम्मू और कश्मीर लाइट इन्फैंट्री और 76 इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान और तीन बार जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित होना शामिल है। पीएचएचपीएंडसी के एनसीसी निदेशालय के उपमहानिदेशक के रूप में, ब्रिगेडियर सिंह ने कार्यालय में एक सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बढ़ावा दिया और अपनी टीम को असाधारण परिणाम देने के लिए प्रेरित किया।

नए उपमहानिदेशक ब्रिगेडियर राजीव कपूर अपनी नई भूमिका में व्यापक अनुभव लेकर आए हैं। उन्होंने ऑपरेशन गलवान के दौरान लद्दाख में एक इन्फैंट्री ब्रिगेड और जोरहाट स्थित एनसीसी समूह मुख्यालय की कमान संभाली थी।

निवर्तमान और नवनियुक्त अधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। एनसीसी के स्टाफ ने ब्रिगेडियर सिंह की कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण की सराहना की और ब्रिगेडियर कपूर के नेतृत्व का स्वागत किया।


Share news