
जालंधर ब्रीज: भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने प्रणव भाटिया को सी.बी.एस.ई द्वारा जारी 2024- 25 के12वीं क्लास के रिजल्ट में शिव ज्योति पब्लिक स्कूल पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर में मेडिकल स्ट्रीम में स्कूल में प्रथम और जालंधर में दूसरा स्थान पाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राकेश राठौर ने कहा कि प्रणव की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार को गर्व है, बल्कि पूरे क्षेत्र को भी गर्व है।
राकेश राठौर ने कहा कि प्रणव की मेहनत और लगन ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि प्रणव की इस उपलब्धि से अन्य छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए मेहनत करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने प्रणब के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह की उपलब्धियां हासिल करते रहेंगे। उन्होंने प्रणव के परिवार को भी बधाई दी और कहा कि उनके समर्थन और प्रोत्साहन ने प्रणव को इस मुकाम तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी, भाजपा स्पोर्ट्स सेल के प्रदेश अध्यक्ष सनी शर्मा, अमित भाटिया, राजन शर्मा, उपस्थित थे ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी