August 30, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

दिल्ली की मुख्यमंत्री पर हुए हमले की बीजेपी लीगल सेल पंजाब सख़्त निंदा करता है -एन. के. वर्मा

Share news

जालंधर ब्रीज: दिल्ली में आज एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, जब राज्य की माननीय मुख्यमंत्री पर जनसुनवाई के दौरान हमला किया गया। यह हमला उस समय हुआ जब मुख्यमंत्री हमेशा की तरह बुधवार को जनता से सीधा संवाद कर रही थीं और उनकी समस्याएँ सुन रही थीं। अचानक भीड़ में से आए एक व्यक्ति ने उन पर हमला कर दिया, जिसमें मुख्यमंत्री को चोटें भी आईं।

बीजेपी लीगल सेल पंजाब के संयोजक एन. के. वर्मा ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह के हमले की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री जनता की सेवा और लोक भलाई के कार्यों के लिए लगातार प्रयासरत रहती हैं, ऐसे में उन पर हमला करना न केवल निंदनीय है बल्कि राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करता है। इस पूरे मामले से विरोधियों की कुटिल मानसिकता की बू आ रही है।”

वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह घटना केवल एक व्यक्ति द्वारा किया गया हमला भर नहीं लगती, बल्कि इसके पीछे संगठित साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की कि इस मामले की गहन जांच कर दोषियों को सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसी हरकत करने की हिम्मत न कर सके।

उन्होंने आगे कहा, “किसी भी महिला मुख्यमंत्री के साथ इस तरह का व्यवहार सरासर गलत और अस्वीकार्य है। यह घटना लोकतंत्र और समाज के उन मूल्यों पर सीधा प्रहार है, जिनकी हम सब रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

वर्मा ने मुख्यमंत्री के साहस की सराहना करते हुए कहा कि चोट लगने के बावजूद उन्होंने जनता को यह विश्वास दिलाया कि वे डरने वाली नहीं हैं और लोक भलाई के कामकाज को पहले की तरह जारी रखेंगी।
गौरतलब है कि पुलिस ने हमलावर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। एन. के. वर्मा ने विश्वास जताया कि जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ जाएगी और इस शर्मनाक घटना के पीछे छिपे चेहरे बेनकाब होंगे।


Share news