August 4, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा

Share news

जालंधर ब्रीज: भाजपा पंजाब लीगल सेल की ओर से अधिवक्ता लखविंदर सिंह की निर्मम हत्या की कड़ी निंदा करते हुए संयोजक एडवोकेट एन.के. वर्मा ने कहा कि यह केवल एक अधिवक्ता की हत्या नहीं, बल्कि संपूर्ण न्यायिक व्यवस्था पर सीधा हमला है। उन्होंने बताया कि लखविंदर सिंह को अमृतसर में खुलेआम गैंगस्टरों ने गोलियां मारीं, जिनके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गए और अंततः अस्पताल में दम तोड़ दिया।

वर्मा ने कहा कि यह घटना दर्शाती है कि आज अधिवक्ताओं की जान तक सुरक्षित नहीं है। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमले में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अब आवश्यकता है कि उन्हें जल्द से जल्द सख्त सजा दिलवाई जाए। यह न्याय के साथ-साथ समाज में कानून के प्रति विश्वास बहाल करने के लिए अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने यह भी दोहराया कि अधिवक्ताओं पर लगातार हो रहे हमले एक गहरी चिंता का विषय हैं, और अब समय आ गया है कि पंजाब सरकार तत्काल ‘एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट’ लागू करे, जिससे अधिवक्ताओं को विधिक और सुरक्षा संबंधी संरक्षा प्राप्त हो सके।

भाजपा लीगल सेल अधिवक्ता लखविंदर सिंह के परिवार के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। एन.के. वर्मा ने कहा कि पार्टी की लीगल सेल पीड़ित परिवार को हर संभव कानूनी और मानवीय सहायता प्रदान करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि उन्हें न्याय मिले।

उन्होंने लखविंदर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनकी कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाएगी और अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए यह घटना एक निर्णायक मोड़ बनेगी।


Share news

You may have missed