
जालंधर ब्रीज: आज किशनपुरा क्षेत्र में भाजपा के उम्मीदवार इंद्र इकबाल सिंह अटवाल के पक्ष में भाजपा नेता किशन लाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ मिल कर घर घर जाकर प्रचार किया और जनता से अटवाल के पक्ष में वोट मांगें। इस अवसर पर भारी संख्या में युवाओं ने नरेंद्र मोदी जी की टीशर्ट पहनकर ‘पंजाब का नेता कैसा हो, योगी भाई जैसा हो’ के नारों से किशनपुरा का आसमान गूंज उठा।
किशन लाल शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि जालंधर की जनता ना आम आदमी पार्टी और ना ही कांग्रेस को मुँह लगाएगी, क्योंकि जालंधर की जनता जान चुकी है कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो कि जालंधर का विकास करवा सकती है। देश की आजादी के बाद जालंधर से बड़े लंबे समय तक कांग्रेस के लोकसभा सदस्य रहे लेकिन उसमें से किसी ने भी आज तक ना तो जालंधर को सुधारा और ना ही विकास किया। और अब एक साल पहले आम आदमी पार्टी, जिसने पंजाब की जनता से विकास के नाम पर वोट लिया है विकास तो क्या करना उल्टा पंजाब का विनाश कर दिया है।
शर्मा ने कहा कि 10 तारीख को जालंधर की जनता कमल का बटन दबाएगी और भ्रष्टाचारी व नशाखोरों की मदद करने वाले नेताओं की दुकानदारी बंद कराएगी।
भाजपा नेता हरविंदर सिंह गोरा ने इस अवसर पर कहा कि जालंधर के हर चौक चौराहे पर एक ही चर्चा है कि अटवाल जी को जिताना है और जालंधर का विकास करवाना है। अटवाल जी के जीतने से ही जालंधर का विकास हो सकता है। इस अवसर पर नरेश कुमार, दिनेश कुमार, राजीव कुमार आदि सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित थी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी