
जालंधर ब्रीज: भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता में आज भाजपा के कोर ग्रुप ने जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल को एक ज्ञापन सौंपा गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जालंधर के पूर्व मेयर एवं प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर, जालंधर के पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू, पूर्व संसदीय सचिव कृष्ण देव भंडारी, कर्मजीत कौर चौधरी, पूर्व विधायक शीतल अंगूराल, सरबजीत सिंह मक्कड़, जगबीर सिंह बराड़, जिला जालंधर के पूर्व अध्यक्ष रमन पब्बी,अमरजीत सिंह अमरी, रवि महेंद्रू, जिला महामंत्री राजेश कपूर, अमरजीत सिंह गोल्डी, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार, जिला सचिव अमित भाटिया, मुख्य रूप से उपस्थित थे भाजपा जिला जालंधर के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि यह ज्ञापन पंजाब जालंधर में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को तुरंत निर्वाचित करने के लिए दिया गया है ।
भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील शर्मा ने डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल से मांग की है कि जिले के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले उन सभी पाकिस्तानी नागरिकों की तुरंत पहचान करें जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं हैं, जिनके वीजा की अवधि समाप्त हो गई है, या जिनके वीजा निलंबित कर दिए गए हैं। यह गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है इसलिए ऐसे लोगों को अविलंब सूचीबद्ध कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई तुरंत की जानी चाहिए ।
भाजपा प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर ने डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल से कहा कि यह बेहद संवेदनशील मामला है. इसलिए हम प्रशासन से यह आशा करते है कि स्थानीय प्रशासन राष्ट्रीय निर्देशों के अनुसार तेजी से और निर्णायक रूप से कार्य करेगा, जिससे जनता का विश्वास मजबूत होगा और समय पर सुरक्षा चिंताओं का समाधान होगा। राकेश राठौर ने कहा कि हम सब काआप से निवेदन है कि इस ज्ञापन पर तत्काल संज्ञान लें और उचित कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस मौके पर उपस्थित इस मौके पर उपस्थित टीटू कपानिया, भारत काकड़िया, गुरमीत सिंह, मनीष बल, राजेश कुमार आरके ,सुनील चोपड़ा, किशन लाल शर्मा, सुशील मोदी, प्रमोद कश्यप, एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी