
जालंधर ब्रीज: आम आदमी पार्टी के वादे को पूरा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य के वित्त विभाग को मृतक पी.आर.टी.सी. चालक मनजीत सिंह जोकि एक कोरोना योद्धा थे, के परिवार को तुरंत 50 लाख रुपए का मुआवज़ा जारी करने के आदेश दिए।
ज़िक्रयोग्य है कि पिछली कांग्रेस सरकार ने 26 अप्रैल, 2020 को दिल का दौरा पड़ने के कारण मनजीत सिंह की मृत्यु हो जाने पर पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए दिए थे, जबकि कोविड-19 महामारी के समय राष्ट्रीय तालाबन्दी के दौरान नांदेड़ साहिब, श्री हजूर साहिब में फंसे सिख श्रद्धालुओं को वहाँ से पंजाब लाने के लिए उसकी विशेष ड्यूटी लगाई गई थी। इस कारण आम आदमी पार्टी के पंजाब विंग द्वारा चालक मनजीत सिंह के परिवार के लिए 50 लाख रुपए मुआवज़े की माँग को लेकर राज्य स्तरीय विरोध प्रदर्शन किया गया था।
ज़िक्रयोग्य है कि उस समय भगवंत मान के नेतृत्व में ‘आप’ ने कांग्रेस सरकार के बेरुख़े रवैये का कड़ा विरोध किया था और बरनाला जिले के गाँव बडबर के रहने वाले 38 वर्षीय चालक के परिवार के लिए 50 लाख रुपए की माँग की थी।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी