August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

गांवों में बनाए जा रहे बेहतरीन स्पोर्ट्स पार्क बदल देंगे गांवों की नुहार: ब्रम शंकर जिंपा

Share news

जालंधर ब्रीज: कैबिनेट मंत्री पंजाब ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि प्रदेश के गांवों की नुहार बदलने के लिए मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार एक्शन मोड पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस कड़ी में गांवों में बेहतरीन स्पोर्ट्स पार्क बनाए जा रहे हैं, जो कि गांवों की नुहार बदल देंगे। वे आज गांव सतियाल व गांव डाडा में 37.49 लाख रुपए की लागत से बनाए जाने वाले स्पोर्ट्स पार्कों का नींव पत्थर रखने के दौरान गांव वासियों को संबोधित कर रहे थे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गांव सतियाल में 20.50 लाख रुपए व गांव डाडा में 16.99 लाख रुपए की लागत से बनने जा रहे इस स्पोर्ट्स पार्क में जहां एक अच्छी सैरगाह बनाई जाएगी वहीं ओपन जिम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा फुटबाल, बैडमिंटन, कबड्डी, वालीबाल, ग्राउंड भी बनाई जाएंगी। इस तरह यह पार्क गांव के सभी वर्गों के लिए बहुत ही अच्छा स्थान होगा, जहां लोग अपना क्वालिटी समय का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में दो एकड़ से ज्यादा जगह है वहां पर ऐसे स्पोर्ट्स पार्क बनाए जा रहे हैं।

इस अवसर पर चेयरमैन दी होशियारपुर सैंट्रल कोआप्रेटिव बैंक विक्रम शर्मा, बी.डी.पी.ओ सुखजिंदर सिंह, वरिंदर शर्मा बिंदू, सरपंच यशपाल, सरपंच सुरजीत राम, पंच रोशन लाल, देवराज, महिंदर पाल, पवन कुमार, गुरमेल चंद, सुरिंदर कौर, शमा रानी, संतोष कुमारी, बलबीर सिंह, कश्मीरी लाल, नंबरदार मंजीत कौर, नंबरदार अवतार चंद, वरुण तलवाड़, सुखदेव, नरेश कुमार, प्रितपाल, राजन सैनी, अवतार सिंह, रंजीत, राम जी दास भी मौजूद थे।  


Share news