
जालंधर ब्रीज: पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि राज्य के पिछड़े वर्ग के लोगों की विभिन्न तरह की शिकायतों/मुश्किलों का हल जल्द किए जाने की ज़रूरत है, जिससे उनको न्याय मिलने में देरी न हो।
आज यहाँ पंजाब राज्य पिछड़ी जाति आयोग के चेयरमैन और सदस्यों के साथ की गई मीटिंग के दौरान स. धर्मसोत ने आयोग से अपील की कि वह राज्य के पिछड़े वर्गों के लोगों की शिकायतें/मसले तेज़ी से हल करने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आज के समय भी पिछड़े वर्ग के लोगों पर कई किस्म के दबाव डाले जाते हैं, जिनको सख़्ती से रोके जाने की ज़रूरत है।
उन्होंने कहा कि चाहे कानून अपना कार्य सही ढंग से कर रहा है, फिर भी कमज़ोर वर्गों के मसले पहल के आधार पर हल करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। स. धरमसोत ने आयोग द्वारा उठाए गए अन्य मसलों को जल्द हल करने का भरोसा भी दिया। इस मीटिंग में पंजाब राज्य पिछड़ी जाति आयोग के चेयरमैन स. सरवन सिंह रामगढिया, वाइस चेयरमैन स. गुरिन्दर पाल सिंह बिल्ला और स. सुखविन्दर सिंह, मैंबर श्री सुभाष चौधरी, स. लक्खा सिंह, स. हरमीत सिंह कम्बोज़, स. सुरिन्दर सिंह बिट्टू, श्री रमन, श्री वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी