August 3, 2025

Jalandhar Breeze

Hindi Newspaper

पिछड़े वर्गों की शिकायतें/मुश्किलें जल्द हल हों: साधु सिंह धर्मसोत

Share news

जालंधर ब्रीज: पंजाब के सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री स. साधु सिंह धर्मसोत ने कहा है कि राज्य के पिछड़े वर्ग के लोगों की विभिन्न तरह की शिकायतों/मुश्किलों का हल जल्द किए जाने की ज़रूरत है, जिससे उनको न्याय मिलने में देरी न हो।

आज यहाँ पंजाब राज्य पिछड़ी जाति आयोग के चेयरमैन और सदस्यों के साथ की गई मीटिंग के दौरान स. धर्मसोत ने आयोग से अपील की कि वह राज्य के पिछड़े वर्गों के लोगों की शिकायतें/मसले तेज़ी से हल करने को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि आज के समय भी पिछड़े वर्ग के लोगों पर कई किस्म के दबाव डाले जाते हैं, जिनको सख़्ती से रोके जाने की ज़रूरत है।

उन्होंने कहा कि चाहे कानून अपना कार्य सही ढंग से कर रहा है, फिर भी कमज़ोर वर्गों के मसले पहल के आधार पर हल करना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। स. धरमसोत ने आयोग द्वारा उठाए गए अन्य मसलों को जल्द हल करने का भरोसा भी दिया। इस मीटिंग में पंजाब राज्य पिछड़ी जाति आयोग के चेयरमैन स. सरवन सिंह रामगढिया, वाइस चेयरमैन स. गुरिन्दर पाल सिंह बिल्ला और स. सुखविन्दर सिंह, मैंबर श्री सुभाष चौधरी, स. लक्खा सिंह, स. हरमीत सिंह कम्बोज़, स. सुरिन्दर सिंह बिट्टू, श्री रमन, श्री वेद प्रकाश आदि उपस्थित थे।


Share news