
जालंधर ब्रीज:
इस क्षेत्र के चिकित्सकों का कहना है कि बुनियादी सावधानियां ही कोविड-19 के विरुद्ध लड़ने का मूल मंत्र है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए दिशा-निर्देश 1 जुलाई से क्रियान्वित हो गए हैं, जिनके अंतर्गत कंटेनमैंट ज़ोनों से बाहर कुछ और गतिविधियों की स्वीकृति दे दी गई है। अब जब और अधिक गतिविधियां प्रारंभ हो गईं हैं, इन्दिरा गांधी मैडिकल कॉलेज (आईजीएमसी – IGMC), शिमला (हिमाचल प्रदेश) के डॉ. अम्बिका ने जन-साधारण से अपील की कि वे अपने व्यवहार में थोड़ी सी भी लापवाही न बरतें। उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सुरक्षा हमारे स्वयं के हाथों में है तथा प्रत्येक व्यक्ति को एक ज़िम्मेदार नागरिक बनना चाहिए। इसी राज्य के हमीरपुर स्थित राधा कृष्णन मैडिकल कॉलेज के डॉ. अर्चना सोनी, सीएमओ ने कहा कि अब बुनियादी सावधानियों का अनुपालन करना आवश्यक हो गया है। उन्होंने कहा कि हमें वर्तमान परिस्थितियों में भीड़ वाले स्थानों पर जाने व यात्रा करने से बचना चाहिए। मास्क पहनने के महत्त्व पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि इससे न केवल एक व्यक्ति सुरक्षित रहता है, अपितु ऐसा करना पर्यावरण के लिए भी ठीक है।
हरियाणा के झज्जर स्थित डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. रणवीर सिंह ने प्रमुख सावधानियों संबंधी बताते हुए जन-साधारण को अपील की कि तब तक घर से बाहर न निकला जाए, जब तक कि ऐसा करना अत्यंत आवश्यक न हो। यदि कोई कार्य ही ऐसा आन पड़ा हो कि बाहर जाना आवश्यक है, तो हमें भीड़ वाले स्थानों पर उचित दूरी बना कर रखनी चाहिए तथा फिर घर लौट कर अपने कपड़े भी धोने चाहिएं। अब देश कोरोना महामारी के विरुद्ध अपनी जंग में अनलॉक-2 में प्रविष्ट हो गया है, प्रधान मंत्री ने भी राष्ट्र के नाम अपने हालिया संबोधन में यही अपील की थी कि लापरवाही न बरती जाए, दो गज़ की दूरी बना कर रखी जाए, चेहरा ढंका जाए तथा मास्कों का उपयोग किया जाए।
More Stories
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी
अनुसूचित जाति आयोग द्वारा पुलिस कमिश्नर, अमृतसर को तलब किया गया