
जालंधर ब्रीज: भारतीय योग संस्थान, फ्रेगरेंस गार्डन, सेक्टर 36, चंडीगढ़ द्वारा आज तिथि 14.04.2023को बैसाखी पर्व बड़ी धूम धाम और हुशोल्लास के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम मे ऐक सो से अधिक योगा मेंबर्स ने प्रीवार समेत शिरकत की। बच्चों ने भिन भिन कल्चर आइटम पेश किए जिन में कविता ,गीत, डांस ,और मोनोएक्टिंग शामिल थे। इस कार्यक्रम मे भांगड़ा , पंजाबी गिद्धा दर्शको का विशेष आकर्षण रहे, जिस का उन्होंने भरपूर आनद उठाया। श्री कमल डोगरा और श्री कश्मीरी लाल ने गीत गा कर वाह वाह बटोरी।
निर्मल सिंह, जिला मंत्री चण्डीगढ़ प्रांत ने बैसाखी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए इस पर्व का महत्त्व लोगो से सांझा किया। निर्मल सिंह ने बताया कि भारतीय योग संस्थान भारत और भारत के बाहर 4000 से अधिक निशुल्क योगा क्लास चला कर लोगो को सेहत दान दे रहा है। संस्थान समय समय पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोयन भी कराता रहता है।
सुदेश कुमारी,किरण गुप्ता, लीला गुगलानी, डाक्टर संतोष अनेजा, रेनू धरानी,और विमल गुप्ता ने प्रोग्राम को बहुत निपुणता के साथ ऑर्गेनाइज किया।
विंग कमांडर आर के अनेजा ने कार्यक्रम से भाग लेने वाले बच्चों को इनाम तकसीम किए तथा आए हुए मेहमानों का धन्यवाद करते हुए प्रोग्राम का समापन किया।

More Stories
जीएसटी प्रवर्तन की मज़बूती के लिए पंजाब विशेष धोखाधड़ी खोज यूनिट स्थापित करेगा: हरपाल सिंह चीमा
अधिवक्ता लखविंदर सिंह की हत्या पर भाजपा लीगल सेल का फूटा गुस्सा, आरोपियों को जल्द सजा और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग: एन के वर्मा
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर