
फोटो -आईसीसी
जालंधर ब्रीज: लंदन में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट चैंपियनशिप में पहला सेशन भारत ने 73 रनों पर तीन विकट झटका कर अपने नाम कर लिया था लेकिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की 251 रनो की सांझेदारी ने पहले दिन के खेल को ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों के नाम किया ।
भारतीय गेंदबाजों में मोहम्मद सिराज ही ट्रेविस हेड को छोटी गेंदों पर परेशान करते दिखे दूसरी तरफ देखा जाए बाकी गेंदबाजों ने अनुशासनहीनता होकर आउटसाइड दा विकेट और ओवरपीच गेंदों पर दोनों बल्लेबाजों को रन मशीन बनने का अफसर दिया।
रविंदर जडेजा की बाये हाथ की ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी कुछ ज़्यादा ना कर पायी पहले ही ओवर से स्टीव स्मिथ ने स्टेप डाउन कर खेलना शुरू कर जडेजा को लेह नहीं पकड़ने दी ।
भारतीय टीम के बोलिंग कोच पारस महमब्रे द्वारा आश्विन को चैंपियन बॉलर तो बताया गया परंतु स्थिति के हिसाब से 4 तेज़ गेंदबाज खिलाना ही कैप्टन द्वारा सही समझा गया और दूसरे दिन के खेल में गेंदबाज़ों द्वारा दूसरी नयी गेंद से लेह पकड़ने का भरोसा जताया ।
ट्राविस हेड द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया की वह बल्लेबाज़ी के दौरान साथी बल्लेबाज़ के साथ कम बात करते है और पिछले कुछ हफ्ते से प्रैक्टिस सेशंस में काफी मेहनत कर रहे जिस कारण आज वो अच्छा खेल पाए और ट्रेविस द्वारा विकेट पर गेंद का निचे रहने पर संघर्ष करने का भी जीकर किया और ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों ने 85 ओवर में 327 रन पर 3 विकेट ग्वाकर पहले दिन का खेल खत्म किया।
अब देखना होगा की क्या भारतीय गेंदबाज़ कल ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को पहले दिन मिली भारी सफलता के बावजूद मैच में वापसी कर सकते है के नही ।
More Stories
आत्मनिर्भर भारत: भारतीय सेना ड्रोन प्रतियोगिता के माध्यम से स्वदेशी नवाचार को बढ़ावा देगी
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले पर भारत के मज़बूत, सफल और निर्णायक जबाव ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर लोक सभा में हुई विशेष चर्चा में भाग लिया
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय में ₹201 करोड़ की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया