
जालंधर ब्रीज: पंजाब के ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा ने ग्रामीण डिसपैंसरियों में काम कर रहे फार्मासिस्टों को उनकी माँगों मानने का भरोसा देते हुये अपील की है कि वे इस संकट की घड़ी में हड़ताल पर न जाएँ।
श्री बाजवा ने आज फार्मासिस्ट यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को टैलिफ़ोन करके भरोसा दिलाया कि सरकार की तरफ से उनकी नौकरियाँ रेगुलर करने की माँग पर हमदर्दी पूर्वक विचार किया जा रहा है और उनको उम्मीद है कि कुछ कानूनी और अदालती फ़ैसलों की अड़चनों को दूर करके इस मामले का हल निकाल लिया जायेगा।
उन्होंने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को यह भी बताया कि फार्मासिस्टों का कंट्रैक्ट रिन्यू और इस महीने का वेतन जारी करने के लिए विभाग को हिदायतें जारी कर दी गई हैं। पंचायत मंत्री ने विभाग द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण डिसपैंसरियों में काम कर रहे फार्मासिस्टों की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ कंधा से कंधा जोड़ कर कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग की सराहना करते हुये कहा कि उनकी तरफ से डाले जा रहे योगदान पर पूरे विभाग को मान है।
उन्होंने यूनियन के प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि वह स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग की तरह इन फार्मासिस्टों को भी 50 लाख रुपए के बीमे की सुविधा देने का मामला भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे। श्री बाजवा ने एक बारी फिर फार्मासिस्टों से अपील की कि वह कल से हड़ताल पर जाने का फ़ैसला पंजाब और पंजाबियों के बड़े हित को सामने रखते हुए वापस ले लें
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी