
जालंधर ब्रीज: ज़िले के 9 विधान सभा हलकों में चुनाव दौरान अमन -शान्ति और कानून व्यवस्था कायम रखने के लिए लाईसैंसी हथियार जमा करवाने के लिए शुरू किए अभियान के अंतर्गत ज़िले में अब तक कुल 99.07 प्रतिशत लायैंससी हथियार जमा करवाए जा चुके है।
डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी घनश्याम थोरी ने इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले में कुल 16382 लाईसैंसी हथियार है, जिनमें से 16230 लाईसैंसी हथियार जमा करवाए जा चुके है। उन्होंने आगे बताया कि पुलिस कमिशनरेट जालंधर की तरफ से कुल 7909 लाईसैंसी हथियारों में से 7768 जमा करवाए जा चुके है, जो कि कुल हथियारों का 98.22 प्रतिशत बनता है। इसी तरह एस.एस.पी. (देहाती) की तरफ से कुल 8473 लाईसैंसी हथियारों में से 8462 जमा करवाए जा चुके है, जो कि कुल लाईसैंसी हथियारों का 99.87 प्रतिशत बनता है।
ज़िले में अमन -सुरक्षा और पारदर्शी ढंग के साथ चुनाव करवाने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए डिप्टी कमिशनर ने कहा कि चुनाव दौरान आदर्श चुनाव सहिंता की पालना को यकीनी बनाया जाएगा और किसी को भी चुनाव सहिंता का उल्लंघन करने की इजाज़त नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन हथियार धारकों ने अपने हथियार जमा नहीं करवाए वह तुरंत हथियार जमा करवाए। हथियार जमा न करवाने वालों ख़िलाफ़ नियमों अनुसार बनती कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
सरकार और स्थानीय मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए पानीपत में 06 अगस्त 2025 को “वार्तालाप” का आयोजन
सीयू पंजाब में दिशा आईपीईवी ड्राइव का आयोजन-युवाओं को भारतीय वायुसेना में करियर हेतु किया प्रेरित
पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी , कपूरथला पहुँची, मौके पर ही प्रदान करेगी पासपोर्ट सेवाएँ