
जालंधर ब्रीज: कारगिल विजय की 25वीं वर्षगांठ दिल्ली से रवाना हुई भारतीय सेना डी5 मोटरसाइकिल रैली का आज चंडीमंदिर सैन्य स्टेशन पर पश्चिमी कमान के सेना कमांडर जीओसी-इन-सी लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार द्वारा स्वागत किया गया। दिल्ली से यह रैली दो अलग-अलग मार्गों पर रवाना हुई, मार्ग ‘ए’ अंबाला – अमृतसर – जम्मू – श्रीनगर के माध्यम से और मार्ग ‘बी’ चंडीमंदिर – मनाली – लेह के माध्यम से है, जो अंततः 10 जुलाई 2024 तक द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक तक पहुंचेगा।
चंडीमंदिर पहुंचने पर रूट ‘बी’ की टीम ने लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार, जीओसी-इन-सी, पश्चिमी कमान, जनरल वीपी मलिक (सेवानिवृत्त), पूर्व सेनाध्यक्ष (कारगिल संघर्ष के दौरान भारतीय सेना प्रमुख) के साथ बातचीत की। और पश्चिमी कमान के अन्य वरिष्ठ अधिकारी। कारगिल नायकों के सर्वोच्च बलिदान और देशभक्ति के सम्मान में, कारगिल युद्ध के नायकों, वीर माताओं, वीर नारियों, परिजनों और युद्ध के दिग्गजों के लिए एक अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें स्वर्गीय कैप्टन विक्रम बत्रा, परमवीर चक्र के पिता जीएल बत्रा और स्वर्गीय राइफलमैन श्याम सिंह वीर चक्र की माता देवकी देवी भी शामिल थे।।
More Stories
एक लाख रुपए की रिश्वत लेता पनसप का जनरल मैनेजर विजिलेंस ब्यूरों द्वारा रंगे हाथों काबू,सरकारी गाड़ी भी जब्त की गई
लुधियाना कमिश्नरेट पुलिस का संगठित अपराध के खिलाफ अभियान,लांडा गैंग का कुख्यात सदस्य भीषण गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल
स्थानीय निकाय मंत्री डा. रवजोत सिंह ने सुबह-सुबह जालंधर का किया अचानक दौरा, शहर के सफाई प्रबंधों का लिया जायजा