
जालंधर ब्रीज: एपीजे स्कूल महावीर मार्ग जालंधर ने सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित 10वीं और 12वीं की परीक्षा में अपनी कर्मनिष्ठ प्रतिभावान , सुषमा पॉल बर्लिया (चेयरपर्सन, एपीजे एजुकेशन, को फाउंडर एंड चांसलर, एपीजे सत्य यूनिवर्सिटी, चेयरपर्सन एंड प्रेसिडेंट, एपीजे सत्य और स्वर्ण ग्रुप, चेयरपर्सन-एपीजे सत्य एजुकेशन रिसर्च फाऊंडेशन) के नेतृत्व और आशीर्वाद से एक बार फिर से सफलता का परचम लहराया।

10वीं की परीक्षा में छात्रों ने प्रशंसनीय 100% उत्तीर्ण प्रतिशत अर्जित किया है। पनव अग्रवाल तथा कृति कुमार ने 99%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं अक्षित जैन ने 98.2% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल और अपने माता पिता का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों ने अपनी शानदार सफलता का श्रेय विद्यालय में सकारात्मक शिक्षा का माहौल, प्रधानाचार्य, अध्यापक और अपने माता-पिता को दिया है।
मेडिकल स्ट्रीम के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता:
1. रिया वासुदेव – 97.2%
2. आनंदिता आनंद – 94.6%
3. पान्या मट्टा – 92.4%

नॉन-मेडिकल स्ट्रीम के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता:
1. अक्शिता दत्ता – 94.4%
2. क्षिरीन ठाकुर – 93%
3. हर्षित पुष्करना – 92.4%
ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता:
1. ऐनेश वर्मा – 93.8%
2. प्राची – 92.6%
3. हर्सिफत कौर – 89%

कॉमर्स स्ट्रीम के शीर्ष प्रदर्शनकर्ता:
1. ईशान शर्मा – 98.2%
2. अनिरुद्ध शर्मा – 96.6%
3. सना महाजन – 95.4%
4. मेघा वर्मा – 95.4%

इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने छात्रों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों ने इस बार फिर से यह सिद्ध किया है कि संकल्प और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। इन छात्रों की सफलता न केवल उनके लिए, बल्कि पूरे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। विद्यालय की प्रिंसिपल संगीता निस्तन्द्रा ने विद्यार्थियों उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी