
जालंधर ब्रीज:(रवि) सेहत विभाग जालंधर की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के बलिदान दिवस मौके पर कुष्ठ आश्रम जालंधर में एंटी लेप्रसी डे कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की शुरुआत सिविल सर्जन जालंधर डॉ बलवंत सिंह और अन्य विशेष व्यक्तियों की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित की गई और उनके देश के प्रति शहादत को याद करते हुए 2 मिनट का मौन भी रखा गया इस मौके पर कुष्ठ रोगियों को मुफ्त दवाइयां जरूरत का सामान और फल भी दिए गए। इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह ने कहा कि मनुखता और दीन दुखियों की सेवा सबसे बड़ा धर्म है और कहा कि कुष्ठ रोग के बारे में लोगों का यह कहना है कि यह रोग पिछले जन्म का फल है यह सोच गलत है क्योंकि यह रोग भी हर बीमारियों की तरह ही एक बैक्टीरिया के साथ होता है और अच्छी देखरेख और चमड़ी रोग माहिर डॉक्टर से इलाज करवाते हुए दवाइयों को अच्छी तरह लेकर रोग ठीक हो जाता है हमें कुष्ठ रोग से पीड़ित व्यक्तियों के साथ घीना नहीं करनी चाहिए बल्कि उनके साथ हमदर्दी भरा व्यवहार करना चाहिए यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों में कुष्ठ रोग का इलाज मुफ्त किया जाता है ।
जिला लेप्रोसी अफसर डॉ दलजीत सिंह ने कुष्ठ रोग के लक्षणों के बारे में बातचीत करते हुए कहा के हाथों और पैरों में सूनापन महसूस होना चमड़ी के ऊपर हल्के सफेद या लाल रंग के सुन निशान कुष्ठ रोग होने के लक्षण हो सकते हैं और यह भी कहा कि इस रोग से डरने और घबराने की जरूरत नहीं कुष्ठ रोग की दवाई (एम.डी.टी )को बिना छोड़ पूरी तरह सेवन करने से यह रोग पूरी तरह ठीक हो जाता है हरिंदर दोसांझ एन.एन.एस की तरफ से बताया गया कि जिला हेल्थ सोसायटी एन.एल.ई पी) की तरफ से 30 जनवरी से 13 फरवरी तक लेप्रोसी जागरूकता मुहिम के अंतर्गत कुष्ठ रोग से बचाव के लिए जन जागरूकता भी फैलाई जा रही है ।
इस मौके पर जिला परिवार भलाई अफसर डॉ रमन कुमार गुप्ता, डॉ अमरजीत सिंह आई. एम. ए प्रधान, डॉ नरेश भाटला सकतर (आई एम ए )डॉक्टर एम एस भूटानी वित सकतर (आई एम ए) मीडिया एडवाइजर डॉ एस.पी.एस ग्रोवर, सहारा सेवा समिति से हरबंस गगनेजा, हरिंदर दोसांझ एन. एन. एस कुष्ठ आश्रम जालंधर के प्रधान श्री नानकू, कुष्ठ आश्रम फ्लोर के प्रधान इतकर कलोता, यशपाल गगनजीत सिंह, कंवल जैन, राजीव जैन, अनिल कुमार शर्मा, जोत प्रताप सिंह और रमन प्रताप सिंह भी शामिल थे ।
More Stories
अपराध रोकने संबधी पहलों को और मज़बूत करने और नागरिकों के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस गंभीर
अंगदान समारोह: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने हवलदार नरेश और उनके परिवार को उनके ब्रेन डेड बेटे के अंगदान के नेक कार्य के लिए सम्मानित किया
पंजाब मे 2027 को भाजपा की सरकार बनती और बढ़ती लोकप्रियता देख आप भगवंत मान सरकार बौखलाई-के.डी भंडारी